"भूलना"
ऐसा हो सकता है क्या ?
कि एक रोज सुबह धीरे से खोलूँ
जो मूंदी पलकों को अपनी
और बिल्कुल भी याद न रहो
मुझे तुम
सहसा मिट जाए सारा वजूद तुम्हारा
चेतना से मेरी,
मिट जाए तुम्हारी तमाम स्मृतियां
मेरी स्मृति पटल से कुछ यूं
कि भूल जाऊं तुम्हारा नाम,
नैन-नक्स,
चेहरे की हर एक भाव-भंगिमाएँ
Read More! Earn More! Learn More!