
आया वक्त लौट फिर मेढ़क अब टर टरायेंगे,
अब फिर बनेगें पुल हवा में अब राम आएंगे,
खबरदार हो कर खबरी चैनलों पे छा जाएंगे,
समझदार जो हुए सब तो नेता कहाँ जाएंगे,
चली हवा फिर चुनावी कहीं हार न जायें वो,
धर्म, जाति, दंगे, वाले हथकंडे आजमाएंगे,
आया वक्त लौट फिर ......................
असरदार हो सरदार सब ओर लंगर चलाएंगे,
बेरोजगार जो थे वे अब कुछ तो काम पाएंगे,
महँगाई, भ्र्ष्टाचार सब जा रहे गंगा नहाने को,
सच में बड़े दिनों बाद वो कुछ पुण्य कमायेंगे
आया वक्त लौट फिर ......................
इकट्ठे होगें कचरे अब एक जगह ढेर बनायेगे,
भोर सबेरे कचरा गाड़ी से अभियान चलाएंगे,
आये थे अच्छे दिन बतलाने कि रात जगायेंगे,<
Read More! Earn More! Learn More!