प्यार तो था मगर कह नहीं पाए's image
414K

प्यार तो था मगर कह नहीं पाए

इश्क दफ्न है कही दिल के कोने में 
कही सामने आए तो राज ना खुल जाए

पन्ने भर पलट-पलट कर तेरी तारीफे लिखी 
मगर हम तुम्हे चाहते है ये लिख न पाए

आए तो थे तेरे सहर में हम 
लेकिन तुमसे मुलाकात हो न पाए

सच्चा वाला इश्क किया था हमने
लेकिन तुम पूरा कर भी न पाए

शयन से उठता हर रोज सुबह 
बस तेरी ही याद आए

प्यार तो था मगर कह नहीं पाए

तक्कलूफ इश्क की हम नुमाइ
Read More! Earn More! Learn More!