
मेरे सपनों की दुनियां।
एक छोटे से नींद के झोंके के साथ ।
चली आती है मेरी सपनो की दुनिया।
जहाँ जिंदगी एक खुली किताब है।
जीवन की अबूझ पहेलियों से अनजान है।
कुछ ख़्वाब हकीकत के पास है।
जो तू जो मेरे साथ है।
वहाँ।
तू चली आती है किसी किरण की भांति।
अंधकार से भरे कमरे में।
उजाला करने ।
मृत हो चुके शरीर मे।
साँस भरने ,हवा
एक छोटे से नींद के झोंके के साथ ।
चली आती है मेरी सपनो की दुनिया।
जहाँ जिंदगी एक खुली किताब है।
जीवन की अबूझ पहेलियों से अनजान है।
कुछ ख़्वाब हकीकत के पास है।
जो तू जो मेरे साथ है।
वहाँ।
तू चली आती है किसी किरण की भांति।
अंधकार से भरे कमरे में।
उजाला करने ।
मृत हो चुके शरीर मे।
साँस भरने ,हवा
Read More! Earn More! Learn More!