इजाज़त नहीं है's image
324K

इजाज़त नहीं है

इजाज़त नहीं है


इजाज़त नहीं है

कि हम अपने दिल से बग़ावत कर सकें,

इजाज़त नहीं है

कि हम अपने ख़्वाबों की ख़िलाफ़त कर सकें,

एक ही तो खैरखां है अपना

वरना कौन अपनी यहां हिफाज़त कर सके,

इजाज़त नहीं है

कि ज़माने की खातिर इसकी शहादत कर सकें।


इजाज़त नहीं है

कि समझौता अपने उसूलों से खामखां कर सकें,

इजाज़त नहीं है

कि बेवजह अपने अरमानों को रूसवा कर सकें,

एक ही तो रहगुजर है अपनी

जहां अपनी अनकही को बेझिझक बयां कर सकें,

इजाज़त नहीं है

कि अपनी ही दवा के ऐवज में दुआ कर सकें।<

Tag: oetry और4 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!