राह जो तकने लगे हैं's image
417K

राह जो तकने लगे हैं

हमारे नैन अब थकने लगे हैं

हम उनकी राह जो तकने लगे हैं


जवानी खत्म होती जा रही है

हमारे बाल अब पकने लगे हैं


इशक़ तो मानो लाइलाज ठहरा

दवा क्यों साथ फिर रखने लगे हैं


ये जग जब हो गया है बेस्वादी

नमक हम इश्क़ का चखने लगे हैं

Read More! Earn More! Learn More!