बहुत महँगा पड़ेगा Vinit Singh Shayar's image
228K

बहुत महँगा पड़ेगा Vinit Singh Shayar

सोच लो यार बहुत महँगा पड़ेगा

रंज दुनियाँ का तुम्हे सहना पड़ेगा


ख़ुद में ही खो जाता हूँ मैं अक्सर

दूर दुनियाँ से तुम्हे रहना पड़ेगा


दिन गएँ जब मैं पढ़ लेता था आँखें

दिल में दर्द हो तो कहना पड़ेगा


Read More! Earn More! Learn More!