अगर जी सको तो जियो!'s image
411K

अगर जी सको तो जियो!

अगर जी सको तो जियो,
गमों की धूप भारी होगी,
परेशानी भी खूब सारी होगी,
हर सूरत बड़ी अजीब होगी,
जिन्दगी तेरी बदनसीब होगी,
अगर जी सको तो जियो,
किस्मत तेरी गरीब होगी,
हर कोशिश तकरीब होगी,
मेहनत ही तेरा नसीब होगी,
परछाई ही बस करीब होगी,
अगर जी सको तो जियो।
दाँतों के बीच जीभ होगी,
हर मोड़ पर जिंदगी अजीब होगी,
रोने की वजह खूब होगी,
मुफलिसी तेरी महबूब होगी,
Read More! Earn More! Learn More!