तेरा होना's image

"ॐ गं गणपतये नमः"


मैंने सबका होकर देख लिया-बस तेरा होना बाकी है-मैंने सब कुछ खोकर देख लिया-बस खुद को खोना बाकी है।।


तेरे प्यार में रो रो सतगुरु -आँखों से आंसू बहते है-प्रेमी के आंसू ओ बाबा-बस तुमसे इतना कहते है-तेरे इन पावन चरणों को तो-तेरे इन पावन चरणों को तो-इक बार भिगोना बाकी है-मैने सबका होकर देख लिया-बस तेरा होना बाकी है।।


श्रृद्धा के पावन धागे में-मैंने भाव की कलियां पिरोई हैं-आँखो के गंगाजल से प्रभु-मैंने इक इक कली भिगोई है-तेरी इस प्यारी छवि के लिए-तेरी इस प्यारी छवि के लिए-

Tag: poet और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!