।। ॐ हं हनुमते नम: ।।
ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्।छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।
इतनी शक्ति हमें देना दाता-मनका विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे-भूलकर भी कोई भूल हो ना...
हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है-सहमा-सहमा-सा हर आदमी है-पाप का बोझ बढ़ता ही जाये-जाने कैसे ये धरती थमी है-बोझ ममता का तू ये उठा ले-तेरी रचना क ये अन्त हो ना...हम चले...
दूर अज्ञान के हो अन्धेरे-तू हमें ज्ञान की रौशनी दे-हर बुराई से बच के रहें हम-जितनी भी दे,भली ज़िन्दगी दे-बैर हो ना किसीक
Read More! Earn More! Learn More!