
ये शिलशिला रुक जायेगा एक दिन
______________________________
जो लंबे समय से चला आ रहा है
हमारे इश्क का शिलशीला
रुक जायेगा एक दिन
तुम्हे देख भर पाने की चाह में
जिंदा रहूंगा
एक उम्मीद के साथ ढूंढता रहूंगा हमेशा अतीत में
अपने हिस्से का बचा हुआ प्यार
जिसे तुमने रखा है सहेज कर मेरे लिए
ये वक्त तैयारियों का है
तुम्हे हमेशा के लिए
मुझसे दूर भेजने की तैयारी
एक घुटन भरी जिंदगी के शुरु होने की तैयारी
तुम्हारे हृदय में उमड़ते हुए प्रेम को
मार देने की तैयारी
तुम्हारी सारी भावनाओ को पैरों से कुचल देने की तैयारी
तुम्हारे मर्जी के खिलाफ़ ब्याह देने की तैयारी
इन तमाम तैयारियों को तोड़कर
मैं चला आऊंगा तुम्हारे गांव
वही मिलेंगे किसी गली में
और गले लगाकर शांत कर देना
मेरी तेज़ होती हुई घबराई सांसों को
Read More! Earn More! Learn More!