
मैं चाहता हूं
तुम कभी ना आओ मेरे सपने में
मेरी सारी स्मृतियां नष्ट हो जाए
तुम फिर कभी न आना मेरे पास
वो तुम्हारी आवाज़
जिसे सुनकर खुश जाता था
अपनी आवाज़ कभी ना सुनाना
मैंने अनुभव किया है
तुम्हारा सपना आने के बाद
मैं तुम्हे आस पास खोजता हूं
जैसे छोटे बच्चे
सपने में पाए पैसे को
बिस्तर पर बड़ी बेचैनी से खोजते है
तुम्हारे याद आने के बाद लगता है
जैसे मस्तिस्क का कोई हिस्सा
सिथिल
Read More! Earn More! Learn More!