धार's image


फँस गई धार बहते जीवन के

इस दर तो कभी वो दलहीज़

आँखे नम नहीं जो रूकता तन्हा के

लम्हें भी याद आती वो इतिवृत्त के

लौट चलता सदा बस यह सोचकर

कभी तन्हा दो चार होंगी लम्हें के

लेकिन ठिठुर – ठिठुर कर जी लेता मसोसकर

थी आँखे चार होनी किन्तु हुई नहीं

सोचता कभी एक बार एक वक्त

स्वप्न का जगा हूँ कबसे , फिर – फिर से

बूँद – बूँद में समत्व अंकुर – सी कोमल

गागर में सागर – सी भर – भर दूँ जहाँ<

Read More! Earn More! Learn More!