यादों के करवट!'s image
56K

यादों के करवट!

यादों की करवट ने,
दिल में दबे उन तमाम पन्नों को मोड़ दिया है,
जहां तेरे कई दस्तावेज़ पडे़ मिले,जो
चंद झलकियां दिखलाती हैं उन लम्हों की,
जो आज न चाहते हुए भी हश्र हैं।
इन्हें, जबरन समेटकर आज भी, ख़्वाबों में ,
मैं तेरी शिकायत, तुझसे ही करता हूं।।<

Read More! Earn More! Learn More!