लाडली's image
नन्हें नन्हें कदम लेकर आई वो जब इस दुनिया में,
सोचा होगा उसने कि देख उसे सब खुश होंगे,
पर ऐसा ना था, कुछ खुश थे, कुछ नाटक कर रहे थे,
फिर भी उसके मासूम चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी ।

क्या कसूर है उसका, जो उसके जन्म लेते ही कुछ के जज़्बात बदल गए, 
इसलिए कि वो बेटी है जिसके कारण कुछ के अंदाज ही बदल गए ।

ये कैसा समाज है जो इतना भेदभाव करता है,
बेटा होने पर बधाइयां बेटी पर ताने कसता है ।

ये कैसी सोच लिए फिरते है इनको किसका गुमान है,
क्या बेटियां कुछ नहीं, सिर्फ बेटे ही अभिमान है ।
Read More! Earn More! Learn More!