माँ कहलाती है's image
खुद रातों को जगकर 
जो मुझको सुलाती है 
खुद भूखा रहकर
पेटभर मुझे खिलाती है
त्याग,तपस्या और समर्पण
जिसके हिस्से आता है 
जिसके ऋण से कोई न
कभी मुक्त हो पाता है 
जिसके आँचल में सारी 
दुनियाँ सिमटी है
जिसके चरणों मे 
चारो धाम की नगरी है
जिसके स्नेह मात्र से 
सारे कष्ट दूर हो जाते है 
जिसके ममता से सारे 
काम सिद्ध हो जाते है 
जिसका आशिष सदा
तुम्हारे साथ चलता है 
जिसकी साया में 
Read More! Earn More! Learn More!