
जमाने की नजरों से तुमको बचाके
बुरे,गैर लोगो से तुमको छुपाके
फलक से सितारे तेरे मांग भर दूं
सदा के लिए रखा दिल मे छुपाके
कमी ना हो कोई ये कोशिश किया
लहू अपना देकर खुशी सब दिया
जन्नत सा तुझको आशियाना दिया
जमी पर तुम्हे आबदाना दिया
दिए सब शान ए शौकत
दुआओ में मांगा तेरे लिए बरकत
ना ग़म हो तुझे ज़कात किया
खुद से भी ज्यादा प्यार किया
दिए तुमको सारे वो चैन ओ सुखन
मोहब्ब्त की ख़ातिर लुटे है हम
तेरे लिए घर से रुख़सत किया
जमाने मे तुझको ये ताकत दिया
Read More! Earn More! Learn More!