
"ज़्यादा जीना शुरू कर दें"
शिकायतों का पुलिंदा
फेंक दें दूर कहीं
सोच को ज़रा सी,
रोशनी दिखा दें।
समझ समझकर
लोगों की समझ,
ख़ुद को अच्छी तरह
समझा-बुझा लें।
बेहद सोचना बंद कर दें।
थोड़ा मुस्कुराना शुरू कर दें,
चलो बस ऐसे ही
ज़्यादा जीना<
Read More! Earn More! Learn More!