इंतजार's image


मैं भटक जाऊं गर राहों में,

और मिल जाए मंजिल तुमको,

बढ़ते जाना केवल आगे,

निर्विघ्न, निरंतर, निराकार।

मत करना मेरा इंतज़ार।।


यदि देह बंधनों में जकड़े,

मन के चौराहे मध्य खड़े,

सोचकर कि अब तो आ पहुंचे,

तुम मुझको लेने पलट पड़े।

रह जाओगे खुद भी पीछे,

खोकर सारे उपलब्धि सार।

मत करना मेरा इंतज़ार।।


शायद मंजिल रूठ गई है,

या फिर

Read More! Earn More! Learn More!