हैप्पी न्यू ईयर's image
339K

हैप्पी न्यू ईयर

भूलकर जख्म,याद,ग़म सारे, दिल को पत्थर तमाम कर लेंगे।

तुम नया साल हमें"विश"करना,हम भी"हैप्पी"मुक़ाम कर लेंगे।।


दर्द चेहरे पे ना उभर पाए, ऐसी मुस्कान ढूंढ लाएंगे।

तुमको अहसास कुछ न हो पाए,वो भी सब इन्तजाम कर लेंगे।।


आपकी तरह ही "स्टेटस" पर, हम सजाएंगे " हैप्पी न्यू ईयर"।

"व्हाट्सएप"और"फेसबुक"की भी,"पोस्ट"सब अपने नाम कर 

लेंगे।।


नये संकल्प क्या करें अब जब, पुराने ही सभी अधूरे हैं।

Read More! Earn More! Learn More!