
अनुभव से इंसान निखरता,
अनुभव से ही ज्ञान बिखरता,
अनुभव अपने साथ जिए, हरएक पल को दुहराता है।
पुस्तक से जो मनुज न पाता, अनुभव से पा जाता है।।
अनुभव से विन्यास बदलता,
अनुभव से इतिहास बदलता,
अनुभव कहीं, कभी भी, वक्त- बेवक्त काम आ जाता है।
पुस्तक से जो मनुज न पाता, अनुभव से पा जाता है।।
अनुभव है वरदान सरीखा,
जटिल पलों में ज्ञान सरीखा,
अनुभव ही संघर्ष, शोक, विपदा में
Read More! Earn More! Learn More!