तेजपाल सिंह 'तेज' : कविता -तुम मर गए ये अच्छा ही हुआ ( संदर्भ Write 40 Poems in 40 Days )'s image
19K

तेजपाल सिंह 'तेज' : कविता -तुम मर गए ये अच्छा ही हुआ ( संदर्भ Write 40 Poems in 40 Days )

Reference : Write 40 Poems in 40 Days



तुम मर गए ये अच्छा ही हुआ


बंधु! तुम जलकर

मर गए तिरस्कार

की आग में

अच्छा ही हुआ


वरना तुम्हें भी

मेरी तरह

रोज-रोज मरना

और

रोज-रोज मौत को

जीना पड़ता


जीना पड़ता

समाज की सड़ी-गली

बदबूदार

Read More! Earn More! Learn More!