नारी हो...'s image
तुम नारी हो
स्वंय को स्वीकार करो
पंख तुम्हें भी मिले है
अब तुम उड़ान भरो
सबसे उम्मीद करती हो
पर पहले तुम खुद तो
खुद को पहचान लो
कोई समझे ना समझे
पर तुम खुद को 
अच्छी तरह के जान लो
सबकी पसंद याद रखने
के लिए विख्यात हो
जरा अब अपनी पसंद
पर भी ध्य
Read More! Earn More! Learn More!