सैनिकों को नमन's image
166K

सैनिकों को नमन

वे वहाँ पर देश की दीवार बनकर के खड़े हैं ।

दुश्मनों को क्या पता है, वीर पर्वत से अड़े हैं।

जो कोई हथियार की धमकी दिया करते हैं हमको ,

सैनिकों के हौंसले हथियार से उनके बड़े हैं ।।

जब भी दुश्मन लाँघ आया , कर दिया उसका दमन।

सैनिकों को है नमन , सैनिकों को है नमन ।।




छोड़कर माता-पिता को देश की ख़ातिर उन्होंने ,

सरहदों के नाम ही जीवन स्वयं का कर दिया है ।

चाहे दीवाली स्वयं की, गुज़र भी जाएँ अँधेरी।

पर स्वयं के शौर्य से भारत

Read More! Earn More! Learn More!