वे मुझे अच्छी लगती हैं's image
21K

वे मुझे अच्छी लगती हैं

वे मुझे अच्छी लगती हैं इसलिए

मैं उनकी तस्वीरों को बार-बार

देखा करता हूँ

मुझे अच्छा लगता है उनका

तस्वीरों की खिड़की से

झाँककर मुझे देखना

शायद सामने से यह सब कर पाना

संभव नहीं हो पाता

हम शरमा जाते

Read More! Earn More! Learn More!