जीवनसाथी।'s image
318K

जीवनसाथी।

हर जन्म तुम्हारा हमारा।

जीवन का साथ है हमारा तुम्हारा।

बितें गी जीवन की घड़ियां हमारी तुम्हारी।

पग ~पग साथ चलने का वादा हमारा तुम्हारा।

जीवन और मृत्यु का साथ हमारा तुम्हारा।

मेरी मांग के सिंदूर के हकदार तुम।

मेरी चूड़ियों और मेरे सिंगर का वफादार तुम।

मेरे प्यार का सामान तुम।

मेरे भगवान तुम।

मेरे जीवन भर का साथ तुम।

मेरे जीवन साथी मेरे भगवान तुम।

सब कुछ तुम ।

हर जन्म तुम्हारा हमारा।

फिर क्यों छोड़ गए तुम।

सब तुम्हारे अपने थे।

मेरा कौन था।

यह सवाल था मन में।

इस सवाल का जवाब ।

दिए बिना चले गए थे तुम।



सब तुम्हारे अपने थे।

अपनों के बीच छोड़ गए थे तुम।

तुम्हारे उन अपनों के बीच मैं अपना ढूंढ रही थी।

Read More! Earn More! Learn More!