
शब्दों में जो कह दूं।
तुम लिफाफे में कैद कर लो।
खुशियों की एक बूंद ही सही।
तुम मेरे नाम से रख लो।
गमों को चादरों में लपेट कर।
दीवार पर डाल दो।
हुस्न का दीदार हो ना हो।
कुछ पल के लिए ही सही।
मेरी तस्वीर को तुम दीवार पर ।
फ्रेम करके टांग दो।
मेरी तस्वीर को मुस्कुराहटों का नाम दो।
मुझे मोहब्बत की एक पहचान दो।
शब्दों में जो कह दो।
तुम किताबों में कैद कर लो।
इश्क की एक बूंद ही सही ।
तुम मेरे नाम से रख लो।<
Read More! Earn More! Learn More!