युवाकाल's image

हुआ पड़ा हैं बहुत अकाल, जिसकी कोई नहीं पड़ताल,

लटक रहा हैं फांसी सा, अंध श्रध्दा का जंजाल,

चल रहें हैं युद्ध सैकड़ो, मन के रण में अनंत अपार,

जागो हे वीर युवाओं! देखे सारा ये संसार । ।


सीख सारे प्रतिभा कौशल, करो देश का नव निर्माण,

दीप जलाए तुम ज्ञान का, दूर हटाओ भ्रष्टाचार,

आज़ाद भगत के विचारों से तुम, शिक्षा का उद्घोष बजाओ,

रौलेट हो या हो सत्याग्रह, चुनौतियों से भय न खाओ


अब तो युवाकाल ले आओ ×2


तोड़ गुलामी की जंजीरें, नई देश की पहचान बनाओ,

चुप मत बैठों ऐ युवाओं, सावरकर सी क्रान्ति लाओ,

वीर साहसी सैनिक सा तुम, नस- नस में लहू दौडाओं,

Read More! Earn More! Learn More!