"अपना ख्याल रखना ज़रूरी है"'s image
456K

"अपना ख्याल रखना ज़रूरी है"

न जाने क्या मज़बूरी है

जो भूल गया इंसान

अपना ख़्याल रखना ज़रूरी है


गुज़र गया वक़्त काम में

मेहनत की आँखों में गुरूरी है

अब वक़्त आ पड़ा है

हाँ! अपना ख़्याल रखना ज़रूरी है


बिता कर वक़्त साथ ख़ुदके

करनी दूर सारी दुरी है

अब अपना ख़्याल र

Read More! Earn More! Learn More!