यह मेरी छोटी दुनिया है's image
412K

यह मेरी छोटी दुनिया है



छोटे बच्चे सा दिल जब तब उड़ा जाता है
सीमाओं से परे यह मेघ उड़ा उड़ा जाता है

दुनिया की बंदिशे देख ये दिल घबराता है
जब तब दूर आसमान में उड़ता जाता है

यह मेरा खूबसूरत पप्पी ये मेरी दुनिया है 
मुंह मेरा चुमता मेरा अजीज बन जाता है

कभी मां की डांट या टीचर की फटकार
दिल पप्पी के करीब होता शकुन पाता है

प्यारा सा बछिया जब गऊ के आगोश में
चाटती दुलारती वह तब दूध पिलाती है
Read More! Earn More! Learn More!