ट्रोल का अंजाम's image
383K

ट्रोल का अंजाम

कृष्णलीला का अंतिम चरण कगार पर था
यदुओ की उद्दंडता कृष्ण को अहसास था

महाभारत के बाद यदुवंश का साहस बढा
इस ट्रोल सैना का शिकार हर कोई हो रहा

ऋषि दुर्वासा से मजाक करने का मन बना
अहंवश बालक ट्रोल करने का साहस करे

एक दिन साम्‍ब को स्‍त्री वेश में सजा लाए
मूसल बांध गर्भवती बना ऋषि समक्ष लाए

ऋषिवर ये कजरारे नैनों वाली गर्भवती है
कुछ पूछना चाहती है लेकिन सकुचाती है

प्रसव समय निकट आ रहा आप सर्वज्ञ हैं
ऋषि बताइए कोख में कन्या या बालक है

इस मजाक पर ऋषि दुर्वासा क्रोधित हुए
Read More! Earn More! Learn More!