मेरे गांव में मदारी's image
166K

मेरे गांव में मदारी

आज मजा आएगा बच्चों में उत्साह है
गांव में मदारी दिखाने आया खेल है
गली गली घूमता डुगडुगी बजा रहा है
बच्चे घर से निकल निकल भाग रहे है 

गांव के चौक पर मजमा लगा हुआ है
डुगडुगी बज रही तालियां बजा रहे है
बोल जमूरे कौन मजलिस में जमा है
मदारी खड़ा सबको सलाम बजाता है

रोगी भोगी बाल बूढे सेठ चोर जमा है
बोल जमूरे इन दिलो मे क्या तूफान है
मदारी बोलता पापी पेट का सवाल है
बुरा न माने यह हंसीखुशी का खेल है

जमूरा हर दिल देखके तू राज खोलेगा 
न डरेगा जमूरा दिल की बात बोलेगा 
बोल जमूरे समाज दशा दिशा क्या है
भाग्य महल में झोपड़ी में बदनसीब है

बोल जमूरा जो सेठ क्यों बड़ा पेट है
गरीबी पे डाका गरीब का हक मारा है
बड़े बड़े टेंडर सारे पलभर में डकारे है
पूल पूरा बनाया माल में भूसा डाले है

<
Read More! Earn More! Learn More!