क्या सोचते हो बाबू's image
343K

क्या सोचते हो बाबू



हर एक मोड पर यहां कई मोड आते है
जीवन में समस्या के तोड़ मिल जाते है

मार्ग में थक जाना मगर उब जाना नही
कांटो भरी राह में झरने बगिया आएगी

जब चलोगे बाबू नियति मार्ग बनाएगी
जब थकने लगोगे नई ऊर्जा दे जाएगी

खट्टे मीठे अनुभवो के कई पल आएंगे
हर पड़ाव में दोस्त दुश्मन मिल जाएंगे

क्यो याद करते हो बाबू कट
Read More! Earn More! Learn More!