जो कभी तेरा अपना था's image
406K

जो कभी तेरा अपना था


दोस्त भाई था इसी गली का बस्ती का था
तेरे घर का सदस्य रहा सदा हमसफर था

कहाँ गलती मेरी थी या तू बेगैरत निकला
वक्त रंग बदले तू सभ्य से और सभ्य हुआ

मुर्गा बोला रोज सुबह सवेरे बांग लगाता
तुमको जगाता वक्त का अहसास कराता

फेंके जानेवाले कचरे से तो भूख मिटाता
गाहे बगाहे शहीद होता तेरी भूख मिटाता

बैल रहा तेरा तू भी प्यार से घर मे रखता 
खेत जोतता तुम्हारे तुम्हे ढोकर ले जाता

मैं तेरा घोड़ा था तुझको सैर कराने जाता
दूर दराज इलाको में पल में पहुंचाता था
Read More! Earn More! Learn More!