जीवन है बहता पानी's image
225K

जीवन है बहता पानी


महा शिव रात्रि के पर्व पर हुई भंग की तैयारी
भक्त जन थे बेताब सभी धर्म मे रंग जाने को

चक के पी सबने ही देख देख सब दंग हो रहे
धर्म भीरु रह गए कोरे नशे को पाप मान बैठे

बहुत समझाया उनको मिलता शिव प्रसाद है
शिव कृपा हुई भारी फिर भी चुक गए अनाड़ी

भंग के नशे में हंसे किसी की थी रोने की बारी
अपना रंग दिखाए धर्म मे थी उधम की तैयारी

नशे में झूमें भक्त सारे माहौल भक्तिमय भारी 
भंग की तरंग असर बताए उधम करे नर नारी 
Read More! Earn More! Learn More!