भूसे के ढेर पर थे बैठे हुए's image
351K

भूसे के ढेर पर थे बैठे हुए


गुनाह छुपा सदियों के घाव कुरेद गया
अर्थ कलाकार इतिहासकार बन गया
निर्दोष जन कत्लेआम के शिकार हुए
जलियांवाला बाग इतिहास बता रहा

अवार्ड वापसी के प्रणेता टेगोर हो गए
देश मे जनसंहार की निर्मम घटना रही
दिल की गहराई में जुल्म जीवंत किया
निशाना बाग नही अदानी साम्राज्य था

जनरल डायर को शेर बाजार ले आया
डायर के सपने कौन साकार कर गया
कौन शेयरहोल्डर्स को ये आदेश दे गया
और शेयर बाजार लहुलुहान होता गया

देशवासी कैसे देशवासियो पर टूट पड़े
अपने तो यहां अपनो पर जुर्म कर गए 
Read More! Earn More! Learn More!