आज शुभ दिवस आया है's image
347K

आज शुभ दिवस आया है



प्रियतम मिलन को मनवा क्यों गली गली भटके
प्रियतम खड़ा सन्मुख तेरे घूंघट के पट न खोले 

सीधी राह सुझाता जाए तू गली गली भटक जाए
कभी पहुंचे काम के द्वारे कभी क्रोध पनप जाए

क्रोध जन्म देता मोह को मोह लोभ गली ले आए
उलझा है इस भूलभुलैया में मिलन कैसे हो पाए

कौन है तू कहाँ से आया और कहां तुझे जाना है
मुंह से हटा संशय का पर्दा जीवन सफल हो जाए

कहाँ जग जा रहा पल भर सोच विचार देख ले
बैठ गुरु श्री चरणों मे अर्पित मन सुमन ये करले<
Read More! Earn More! Learn More!