
नदी, तुमने क्यूं नहीं छोड़ा ये रास्ता
पहाड़ों के बगल में भी जगह थी
कितना वक्त खोया है तुमने इस जिरह में
समंदर से भी तुम तब मिल न पाई
क्या तुम्हारे जिद की ये कीमत सही थी ?
शायद, तुम्हारा रास्ता ही सही था
अगर तुम उस समय जो बदल जाती
तुम्हारी इतनी बड़ी हस्ती न होती
इक पत्थर भी तुमको रोक दे
Read More! Earn More! Learn More!