पहल's image

दर्द को भी डर लगे तू इस तरह दहाड़ दे

ये वक्त जो बुरा है , तू इस वक्त को पछाड़ दे

उठा कदम बढ़ा कही , ये वक्त है रुका नहीं

तू अकेला है यहां , तू खुद ही तेरा साथ दे


कमजोरियों को अपनी, तू खुद ही हताश कर

विडंबनाओ से निकल , तू हार को निराश कर

सांस है थकी अभी , हार तो गई नहीं

माला ये टूटने तक ,तू फिर एक दफा विश्वास कर


आरंभ कर नई पहल , अंत से क्यों डरता हैं

कोयले की खदान से  , हीरा तो निकलता हैं

तू मान ले ये ठान ले , की अब तुम्हारी बारी हैं

सर्द सुबह में देखो वो सूर्य भी पिघलता हैं


गर में गर अटक गया तो फिर से हार जायेगा

वो शोर सा जो मन में हैं , वो किसको फिर सुनाएगा

तेरी वीरता की तू पहली गांठ बांध ले

अगर कही जो गिर गया तू खुद को खुद उठायेगा

Read More! Earn More! Learn More!