
सुनो! तुम भाग्य के छल से
मत डरना;
'कल' से
मत सहमना;
मत डरना
जब मेरी सांसे मंद होने लगे;
तुम्हारा नाम लेते
आंखें बंद होने लगे;
मेरे नहीं होने पर भी,
मुझे अनुभूत करना;
तुम तब भी होना,
और मेरी स्मृति संजोना।
तुम्हारी सुंदरता को
समर्पित;
तुम्हारी श्रेष्ठता के लिए
अर्पित;
मत डरना;
'कल' से
मत सहमना;
मत डरना
जब मेरी सांसे मंद होने लगे;
तुम्हारा नाम लेते
आंखें बंद होने लगे;
मेरे नहीं होने पर भी,
मुझे अनुभूत करना;
तुम तब भी होना,
और मेरी स्मृति संजोना।
तुम्हारी सुंदरता को
समर्पित;
तुम्हारी श्रेष्ठता के लिए
अर्पित;
Read More! Earn More! Learn More!