'' हाल-ए-दिल '''s image
बीते हुए कल का , एक मलाल है मेरे दिल में !
वर्षों से दबा , एक सवाल है मेरे दिल में !

कुछ यादें तो ऐसी , कि जैसे दफ़ीना है कोई,,,
मग़र फ़िर भी एक तल्ख़ सा , ख़्याल है मेरे दिल में !

मेरे चेहरे से यूँ तो , दिल - शिफ़ागी नहीं दिखता,,,
महज़ अंदर ही अंदर , एक बवाल है मेरे दिल में !
Read More! Earn More! Learn More!