
आर्यन एक जिद्दी किस्म का लड़का है । जो अक्सर अपनी जिद को पूरा कराने के लिए रोना शुरू कर देता है, लोगो को इमोशनल फूल बनाता है और इनसे प्यार करने वाले इनके आंसू देख नही पाते और इसकी जिद को पूरा कर देते है ।
आजकल आर्यन ने एक जिद ठानी है । उसे एक साईकल चाहिए मगर जो वो मॉडल ढूंढ रहा है वो मार्केट मे किसी भी शाॅप मे अभिलेबल नही है मगर वो तो जिद्दी लड़का है जब तक विश पूरी नही होती वो रो-रोकर घर सर पे उठा लेगा । उसके मम्मी-पापा ने उसे लाख समझाया, मनाया, मगर वो मानने को तैयार ही नही है ।
कुछ देर बाद वो मान गया । मानता नही तो क्या करता पापा ने उसे समझाया था कि मैं तुम्हे ये तो नही कह रहा ना कि मैं साईकल नही दिलाऊंगा मार्केट में जब साईकल अभिलेबल ही नही है तो कैसे दिलाये उसे । अगर कोई और साईकल चाहिए तो चलो अभी
Read More! Earn More! Learn More!