जूही, रूबी, डायना तीनो अच्छे दोस्त है । वो तीनो किराये के घर मे एकसाथ ही रहते है । वो कॉलेज के दोस्त है । तीनो की नौकरी भी एक ही शहर मे है इसलिए वो साथ रहते है । तीनो अपनी अपनी जिंदगी मे मगन है । जूही इन सबसे थोड़ी अलग है । वो थोड़ी खोयी-खोयी सी रहती है । ऑफिस से वापस आने के बाद सीधे कमरे मे चली जाती है, घंटो दरवाजा बंद करके अकेले कमरे मे बैठी रहती । जब इन दो दोस्तो मे से कोई खाने को बुलाने जाती तब वो कमरे से बाहर आती ।
एकदिन तीनो ने मिलकर इन्जॉय करने की ठानी । पहले तीनो ने ये तय किया कि उनका सोशल साइट पर अकाउंट नही है वो बनायेंगे । सभी राजी होकर फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते है । फेसबुक अकाउंट के खुलते ही जूही को पहला फ्रेंड रिक्वेस्ट विक्की का आता है वो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करती पर जब दोनो दोस्त जोर देती है तो वो एक्सेप्ट कर लेती है । अब अक्सर वो लोग फेसबुक के जरिये बाते कर लेते है । विक्की जूही के साथ-साथ रूबी और डायना का भी दोस्त बन जाता है । अब वे लोग विक्की को आमने-सामने से जान पहचान बढ़ाने के लिए उसे घर पर बुलाते है । विक्की उसी शहर मे रहता है । यहाँ इस अनजान से शहर मे उसके कम ही दोस्त है । वो मिलने के लिए राजी हो जाता है ।
एकदिन डायना घर पे पार्टी रखती है जिसमे वो कुछ खास दोस्तो को बुलाती है । विक्की के साथ-साथ गेस्ट लिस्ट मे उनके कॉलेज के दोस्त - रोहित, कबीर, राॅनी भी शामिल है । पार्टी आठ बजे से शुरू होने वाली है । वे तीनो तैयार है । गेस्ट का इंतजार कर रही है । आज जूही पहली बार विक्की से मिलनेवाली है इसलिए वो थोड़ी नर्वस है । वो लोग आ गए । पार्टी शुरू हो गई । सभी बहुत इन्जॉय कर रहे है । जूही विक्की से मिलती है । वो जितनी बाते चैट पे करता है उससे कहीं ज्यादा सामने करता है । जूही को उससे बाते करके अच्छा लग रहा है । वो अब नर्वस नही है वो भी विक्की से खुलकर बाते करती है । पार्टी खत्म हो जाती है पर रात बहुत होने की वजह से सभी आज रात यहीं रूक जाते है । लड़किया हॉल मे ही दो भागो मे बिछावन लगाती है । एक तरफ लड़के दूसरी तरफ लड़कियाँ । जूही और विक्की दोनो बिछावन के आखिरी छोर पे है । वे दोनो एकदूसरे को देखते हुए पता नही कब सो जाते है ।
सुबह के चार बजे विक्की की आँख खुलती है । उसे ऐसा लगता है जैसे कोई रो रहा है । वो उठकर रोने की आवाज के पीछे जाता है । चलते चलते वो एक कमरे मे पहुँचता है । जूही वहाँ रो रही थी वो उसके पास जाता है । जैसे ही वो जूही के कंधे पे अपना हाथ रखता है जूही चौंक जाती है । वो वहीं जूही के पास जमीन पे बैठ जाता है । वो जूही से पूछता है - क्या हुआ! तुम रो क्यों रही हो ?
जूही कुछ नही कहती है ।
वो जूही के आँसू पोछकर कहता है - ठीक है तुम्हे नही बताना है तो मत बताओ मगर ऐसे रोना बंद करो ।
जूही के आँसू थमने का नाम ही नही ले रहे थे । वो उसका हाथ थामे उसे ढाढ़स बढ़ाने की कोशिश करता है वो पानी का ग्लास जूही को पकड़ाता है जूही थोड़ा सा पानी पीकर उसे वापस दे देती है । जूही फिर से रोने लगती है । अब उसे समझ ही नही आता कि वो करे क्या! वो जूही को गले से लगा लेता है जूही दिल भरके रोती है वो तब तक उसे थाम कर रखता है जबतक उसका रोना बंद नही हो जाता । जब वो दोनो कमरे से बाहर आते है तो डायना और कबीर उन्हे कहीं दिखाई नही देते । वो बाकी लोगो को जगाते है । सब डायना और कबीर को ढूंढने लगते है । रूबी को कबीर बाहर गार्डेन मे सोया दिखता है वो सबको आवाज देती है सब भागकर कबीर के पास पहुंचते है । विक्की कबीर को जगाता है वो नही जगता तो उसके मुंह पर पानी छिड़कता है वो जग जाता है । सब उससे डायना के बारे मे पूछते है तो वह कहता है कि कल रात वो लोग बात करते हुए नीचे आए थे फिर किसी ने उसके सर पे डंडा मारकर डायना को किडनैप करके ले गया । डंडा लगने की वजह से वो वहीं बेहोश होकर गिर गया था ।
सभी पुलिस स्टेशन जाते है । पुलिस डायना के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कर लेते है कबीर भी अपना बयान दर्ज करवा देता है । सब घर आ जाते है । अब पुलिस डायना को ढूंढ रही है । पुलिसवाले इंतजार कर रहे है कि कहीं से कोई रैंडम काॅल आये मगर ऐसा कुछ भी नही होता है । वो लोग डायना को ढूंढने मे नाकामयाब है । कोई सबूत-सूराग भी नही है जिसकी मदद से उन्हे पता चल पाता कि डायना का किडनैप किसने किया होगा । फिर भी पुलिस अपनी तलाश जारी रखती है ।
कुछ दिन बाद फिर से एक किडनैपिंग की खबर आती है । इस बार किसी ने कबीर को किडनैप कर लिया है । इस बार एक काॅल आता है पुलिस काॅल की टैपिंग करते है वो रूबी को काॅल रिसीव करने के लिए कहते है । रूबी काॅल रिसीव करती है । उधर से एक भारी आवाज सुनाई देती है - तुम लोगो ने जो किया है उसके लिए तुम लोगो को माफ नही किया जा सकता है । ये कहकर काॅल कट जाता है । पुलिस उस नम्बर को ट्रेस करती है जिससे उन्हे वो लोकेशन मिल जाता है ये पास मे ही एक बिल्डिंग साइट का लोकेशन
है । पुलिस के साथ वो सब भी वहाँ पहुंच जाते है । कबीर को बिल्डिंग के सबसे उपरी छत पे हाथ-पैर को बांधकर खड़ा किया हुआ
है । सब नीचे से चिल्लाते हुए उसे पीछे हटने को कहते है पर वो वहां से नही हिलता । उपर से फिर से एक वही भारी आवाज सुनाई देती है - इसे इसके कर्मो की सजा मिल रही है और जिसने भी इसका साथ दिया है वो भी नही बचेंगे उनका भी यही हाल होगा । पुलिस स्पीकर से आवाज देते है कि तुम जो कोई भी हो खुद को पुलिस के हवाले कर दो मैं कुछ नही करूंगा । अगर तुमने ऐसा नही किया तो इसका अंजाम बुरा होगा । पीछे एक मास्क से खुद को ढका हुआ इंसान दिखता है जो कबीर को धक्का दे देता है । कबीर सीधे 20वीं मंजिल से नीचे गिरता है । सब उसकी ओर दौड़ पड़ते है । कबीर नीचे गिरता है उसके सर से खून निकलने लगता है । सब उसके पास पहुंचते है । कबीर बस ये कहता है - वो किसी को नही छोड़ेगा । ये कहकर वो दम तोड़ देता है । पुलिस सबको पीछे हटा देती है । एम्बुलेंस आती है बाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती है । ये सब देखकर जूही फूट फूट कर रोने लगती है । वो कहती है - ये क्या हो गया मैंने पहले ही मना किया था कि ऐसा मत करना इसका अंजाम बुरा होगा पर ये लोग मेरी बात सुनते ही कहां है अब देखो इसका अंजाम, अब वो किसी को नही छोड़ेगा सब का यही हाल होगा ।
कुछ देर बाद वो चुप हो गयी । वो घर जाने लगी विक्की भी उसके पीछे गया । विक्की जूही को घर छोड़कर अपने घर चला जाता है ।आधी रात को रूबी का फोन आता है । विक्की फोन उठाता है । रूबी उससे कहती है - अगर तुम्हे कोई परेशानी ना हो तो क्या तुम अभी कुछ दिन के लिए हमलोगो के साथ रह सकते हो हमने जूही को बहुत संभालने की कोशिश की मगर वो इसबार संभल नही पा रही है जूही को अभी तुम्हारी जरूरत है हम सब भी बहुत डरे हुए है एक तो कबीर की मौत हो गई उपर से जूही जबसे वहां से आयी है ना कमरे से बाहर निकल रही है ना कमरे का दरवाजा खोल रही है उसने खुद को कमरे मे कैद कर लिया है वो खाना भी खाने बाहर नही आ रही है मुझे तो डर है कि कहीं वो खुद को कुछ नुकसान ना पहुंचाए । विक्की रूबी से कहता है - ठीक है मैं आता हूँ तबतक तुम जूही को संभालो ।
कुछ देर बाद वो वहां पहुंच गया । उसने डोरबेल बजाया तो दरवाजा रूबी ने खोला । वो सीधे जूही के कमरे के पास जाता है । वो जूही को आवाज देता है - जूही दरवाजा खोलो मै हूँ विक्की । विक्की का नाम सुनकर जूही दरवाजा खोल देती है । विक्की अंदर जाता है । जूही बेड पर बैठकर रोने लगती है । विक्की उसके पास जाता है । वो जूही के आँसू पोछकर कहता है - देखो तो तुमने अपनी क्या हालत बना ली है । रूबी ने मुझे बताया कि तुमने अभी तक कुछ खाया भी नहीं है । ये क्या बचपना है चलो मेरे साथ बाहर आओ । विक्की जूही का हाथ थामे उसे बाहर हॉल मे लेकर आता है जूही को सोफे पे बिठाकर वो किचेन से खाना लेकर आता है । जूही खाने से इंकार करती है तो वो जिद करके अपने हाथो से जूही को खाना खिलाता है । खाना खत्म होने के बाद वो जूही को कमरे मे ले जाता है उसे सुलाकर वो वही उसके सिरहाने मे बैठ जाता है बैठे बैठे उसको नींद आ जाती है वो वही सो जाता है ।
सुबह जूही की आँख खुलती है तो वो विक्की को अपने सिरहाने मे यूं बैठे बैठे सोते देखती है । वो उसे देखती रहती है जबतक विक्की की आँखे नही खुलती ।
विक्की जूही को यूं देखते हुए पाता है तो वह जूही से पूछता है - तुम कब जगी? तुम ठीक तो हो ना अब!
जूही उठकर बैठ जाती है और कहती है - हां मैं अब ठीक हूँ अभी अभी ही जगी हूँ ।
कुछ देर तक दोनो एकदूसरे को देखते रहे ।
जूही कहती है तुम मुझे छोड़कर तो नहीं जाओगे ना , हमेशा ऐसे ही मेरे पास रहोगे ना , हमलोग यूं ही अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे ना ।विक्की कहता है - हां हम अच्छे दोस्त है और शायद उससे कहीं ज्यादा है । जूही मेरे दिल मे दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है । मैं तुम्हे चाहने लगा हूँ । मैं तुम्हे छोड़कर कभी नहीं जाऊँगा और तुम्हे भी खुद से दूर कहीं नही जाने दूँगा । जूही विक्की के गले लग जाती है ।
नाश्ते के बाद रूबी ऑफिस चली जाती है । अब विक्की और जूही घर पे अकेले है । पुलिस आती है । वो जूही से पूछताछ करेंगे । पुलिस ने आने