मैं वो नहीं's image
430K

मैं वो नहीं

मैं वो नहीं जो शाम को तुम्हारे साथ कोई कैफ़े घूमने जाए,

मैं वो हूँ जिसके गोदी में सर रख रात को तू अपनी थकन मिटाए।


मैं वो नहीं जिसके तू आहार या वजन घटाने के नखरे उठाए,

मैं वो हूँ जो आधी रात को २ कटोरी रबड़ी तेरे सिरहाने बैठे खाए।


मैं वो नहीं जो अपने रात के चाँद सितारों में तुझे देखे,

मैं वो हूँ जो चाँद तारों की जगह तुम्हे अपनी डायरी में लिखे।


मैं वो नहीं जो तेरे टूटे-बिखरे अंश को समेत जाऊ,

Read More! Earn More! Learn More!