
कभी हीर कभी लैला
कभी शीरी की आवाज़ें
मुझसे ये कहा करती हैं
सुन ! ऐ नादान लड़की
पलट आ इन राहों से
ये तेरे पैर ज़ख़्मी कर देगीं
तुझको कोई नई राह
कभी शीरी की आवाज़ें
मुझसे ये कहा करती हैं
सुन ! ऐ नादान लड़की
पलट आ इन राहों से
ये तेरे पैर ज़ख़्मी कर देगीं
तुझको कोई नई राह
नहीं चलने देगीं
ये राहें काँटों से भरी है
इनसे फूलों की उम्मीद
Read More! Earn More! Learn More!