क्या करूँ's image

क्या करूँ


इस कोलाहल में साझीदार बनूँ

जहाँ सभी चिल्ला रहे हैं

वहां मैं भी आवाज़ करूँ ?


जिस ओर सब भाग रहे

उसी ओर मैं भी भाग चलूँ

सुवर्ण-धन की चाह पालूँ

कमनीय काया की कामना करूँ ?


Read More! Earn More! Learn More!