
बरसात की वो रात मुझे आज भी याद है।
मेरे जिंदगी की वो सबसे हसीन रात थी।
सुहाना मौसम रिमझिम बरसात हो और आपकी मोहब्बत आपके साथ हो
वह लम्हा जिंदगी का बहुत खूबसूरत लम्हा होता है।
ऐसा ही एक खूबसूरत लम्हा मेरे भी हक में आया।
मुझे आज भी याद आया हमारी वह मुलाकात
शाम का वक्त था जब हमारी मुलाकात हुई।
मौसम बहुत हसीन था फिजा में भी नमी लग थी।
बातें करते करते और साथ में चाय का मजा पता ही नहीं चला श्याम कब रात में बदल गई।
बादल रिमझिम बरसने लगे
हम बारिश में भीगने लगे।
बारिश के हर बूं
Read More! Earn More! Learn More!