वहम's image

तुम्हारी नामौजूदगी को क्या मैं समझूं

ये झूठ का वहम कहा तक लेके घूमूं 

शायद ही ऐसा कोई मोड़ होगा जहां से

मैं पलट के पीछे तेरे होने का वहम ना पालूं

शायद ही ऐसी कोई बरसात हुई होगी 

जिसमे तेरे साथ भीगने का वहम ना पालूं

अब तेरी यादों अंकुर हुए बीज भी 

तेरी फ़ासलों के धूप से डरने लगे है 

मेरे ख्वाबों के सारे महल विरान पड़े है

मेरे मन में म

Read More! Earn More! Learn More!