बचपन से सुना था's image
344K

बचपन से सुना था

बचपन से सुना था
ज़मी मिलती है
आसमां से कहीं
देखता रहा अरसों तक
मगर एक वहम से ज्यादा
कुछ दिखा नहीं.

जितनी हसरतें थी
खुद और इस दुनिया से
सपनों में ही रही
असलियत में तो आयी नही. 

Read More! Earn More! Learn More!