बंधन एहसासों का's image
406K

बंधन एहसासों का


यूं साथ में चलना हमदम
तुम वारिश और तूफानों में
मेरा हाथ पकड़ कर रखना
तुम पतझड़ के बागानों में।

जब शाम ढले और हो अंधियारा 
जुगनू जब चमके रातों में 
जब इश्क चढ़े परवान मेरा 
मैं खो जाऊं तेरी बातों में।

जब ख्वाब सभी सच हो जाएं
और सैर करें आसमानों में।।

मेरा हाथ पकड़ कर रखना....

जब धूल उड़े दीवारों पर
उस पर मैं तेरा नाम लिखूं 
उस गांव की सोंधी मिट्टी से 
मैं प्यार पर एक पैगाम लि
Read More! Earn More! Learn More!